– पश्चिमी सिंहभूम में सुबह 7 से मतदान का आरंभ, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा
– चाईबासा में 2 घंटे में 14.37% मतदान, कई दिग्गजों ने डाले वोट
Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के 1400 से अधिक मतदान केंद्रों में बुधवार सुबह 7 से मतदान जारी है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीणों की लंबी कतार लगी है. कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा के अलावा उपायुक्त ने भी अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
ईवीएम खराब होने के कारण कई बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदान
इधर कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण देर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जबकि कुछ बूथों पर वोट बहिष्कार करना भी शुरू हो गया है. चक्रधरपुर प्रखंड के जेनासाई और सेंगेलडीपी बूथ में मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक इस मतदान केंद्र में वोट नहीं होगा. यह पहली बार नहीं है, जब मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है, इससे पहलै भी इस मतदान केंद्र में कई बार वोट बहिष्कार हो चुका है. जब भी चुनाव होता है, ग्रामीण एकजुट होकर वोट का बहिष्कार करते हैं. इसके बावजूद सरकार ने अभी तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं की. ऐसे में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
सुबह 9 तक किस विधानसभा क्षेत्र में कितना प्रतिशत पड़ा वोट
- चाईबासा (अ.ज.जा) – 14.37%
- मंझगांव (अ.ज.जा) – 15.24%
- जगन्नाथपुर (अ.ज.जा) – 13.38%
- मनोहरपुर (अ.ज.जा) – 13.32%
- चक्रधरपुर (अ.ज.जा) – 12.59%