Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हो गया. 23 नवंबर को रिजल्ट आयेगा. चुनाव लड़ रहे 1211 प्रत्याशियों में से 81 चुने जायेगे. इन प्रत्याशियों में पुलिस सेवा से जुड़े चार ऐसे पूर्व पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिनकी किस्मत दांव पर है. इनमें पूर्व आईपीएस रामेश्वर उरांव, अजय कुमार, अरुण उरांव और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम शामिल हैं. रामेश्वर उरांव लोहरदगा, अजय कुमार पूर्वी जमशेदपुर, अरुण उरांव सिसई और नवनीत हेंब्रम महेशपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े हैं.
झारखंड की राजनीति में 12 पुलिस अधिकारी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं
झारखंड की राजनीति में 12 पुलिस अधिकारी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. किसी ने सेवानिवृत्त होने के बाद तो किसी ने वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा. लेकिन सारे पुलिस अधिकारी की किस्मत रामेश्वर उरांव, बीडी राम और अजय कुमार जैसी नहीं रही. डीके पांडे, रेजी डुंगडुंग, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, स्वर्गीय अमिताभ चौधरी और अरुण उरांव जैसे कई पुलिस अधिकारी झारखंड की राजनीति में असफल भी हुए हैं. इन अधिकारियों की इच्छा विधायक और सांसद बनने की थी. मगर इनमें से कई पुलिस अधिकारियों को पार्टी से टिकट ही नहीं मिला. वहीं कुछ को मौका मिला तो उन्हें जनता ने ठुकरा दिया.
ये हैं झारखंड के पुलिस अधिकारी जिन्होंने राजनीति में रखा कदम
– स्वर्गीय अमिताभ चौधरी
– रामेश्वर उरांव
– बीडी राम
– डीके पांडे
– रेजी डुंगडुंग
– अरुण उरांव
– अजय कुमार
– लक्ष्मण प्रसाद सिंह
– सुबोध प्रसाद
– राजीव रंजन
– संजय रंजन
– नवनीत हेंब्रम