Search

झारखंड विस : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल से की मुलाकात, बजट की कॉपी सौंपी

Ranchi :  झारखंड विधानसभा में आज तीन मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इससे पहले वित्त मंत्री ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी. इस मौके पर राज्य के वित्त सचिव प्रशांत कुमार भी मौजूद थे.

पिछले पांच वित्तीय वर्ष में बजट का आकार

  • – 2020-21 : 86370 करोड़
  • – 2021-22 : 91277 करोड़
  • – 2022-23 : 101101 करोड़
  • – 2023-24 : 116418 करोड़
  • – 2024-25 : 128900 करोड़
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp