Search

झारखंड विधानसभा: सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित,JPSC पर होता रहा हंगामा

Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शुरूआत हंगामे से ही हुई. 11: 07 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक JPSC की विरोध कर रहे थे. इसी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले जेपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर बीजेपी विधायक नारा लगाते हुए वेल तक पहुंच गये थे. विपक्ष के इस विरोध को देखते सदन में स्पीकर ने कहा कि JPSC मुद्दे पर सदन के नेता ने सरकार का पक्ष रख दिया है. तो ऐसे में बार-बार इसी तरह का विरोध करना सही नहीं है. स्पीकर BJP के सभी विधायकों को अपने आसन तक जाने की अपील कर रहे थे. लेकिन बीजेपी विधायक सदन में JPSC परीक्षा रद्द करो का नारा लगा रहे थे. https://www.youtube.com/watch?v=Ki77vvdS_kM

इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/raids-at-many-locations-including-patna-dto-mrityunjay-singh-and-co-lawyer-prasad-singhs-ranchi/">पटना

डीटीओ मृत्युंजय सिंह और CO वकील प्रसाद सिंह के रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp