Search

झारखंड विस :  पांकी से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार की देनदारी सबसे अधिक 302 करोड़

आठ करोड़ से अधिक है बीजेपी उम्मीदवार नवीन जायसवाल की देनदारी

पहले चरण में भाजपा के 36 में से 30 उम्मीदवार करोड़पति

पोटका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कंडोमानी भूमिज 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक  जेएलकेएम उम्मीदवार सुशील तोपनो के पास सबसे कम संपत्ति  Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने जो अपना ब्योरा सौंपा है, उसके मुताबिक सबसे अधिक देनदारी निर्दलीय उम्मीदवारों की है. पांकी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे विनोद कुमार की देनदारी 302 करोड़ 43 लाख 37 हजार 882 रुपये की है. इस मामले में दूसरे नबंर में रांची के हटिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जायसवाल हैं, इनकी देनदारी आठ करोड़ 86 लाख 30 हजार है. तीसरे नंबर पर जमशेदपुर पूर्वी सीट से किस्मत आजमा रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह की है, इनकी देनदारी 4 करोड़ 55 लाख 26 हजार 615 रुपये है. इसका खुलासा एडीआर की रिर्पोट में हुआ है. बताते चलें कि पहले चरण के चुनाव में 682 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सबसे कम संपत्ति जेएलकेएम के उम्मीदवार के पास

जेएलकेएम उम्मीदवार सुशील तोपनो के पास सबसे कम संपत्ति है. सुशील सिसई सीट से चुनावी अखाड़े में हैं. इनके पास सिर्फ 7000 रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर सिमडेगा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे बसंत कुमार डुंगडुंग है. इनके पास मात्र 10 हजार रुपये की संपत्ति है. इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर रोशन सुंडी हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ रहे रौशन के पास 15 हजार रुपये की संपत्ति है.

निर्दलीय उम्मीदवार कंडोमानी के पास सबसे अधिक 80 करोड़ की संपत्ति

पोटका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कंडोमानी भूमिज के पास सबसे अधिक 80 करोड़ 70 हजार रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर 70 करोड़ 91 लाख 26 हजार 167 रुपये की संपत्ति के साथ डाल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी हैं वहीं तीसरे नंबर पर रांची सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आयुष रंजन है. इनके पास 70 करोड़ 55 लाख 8 हजार 672 रुपये की संपत्ति है.

पहले चरण में भाजपा के 30 उम्मीदवार हैं करोड़पति

झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव भाजपा के 36 में से 30 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं झामुमो के 23 में से 18, कांग्रेस के 17 में से 16, बीएसपी के 29 में से सात, राजद के पांच में से चार और जदयू के दोनों उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp