Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन जारी रहा. सत्ता पक्ष ने एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाये.
तख्तियों पर लिखा था कि गरीबों का वोट छीनना बंद करो, वोट से वंचित करना, लोकत्रंत की हत्या करना है और गरीबों का हक छीनने वाली भाजपा सरकार हाय हाय! जैसे नारे लिखे हैं.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायकों ने अटल क्लीनिक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि झारखंड सरकार अटल जी का अपमान कर रही है. बीजेपी ने राज्यपाल के आधिकारों की कटौती और सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले का भी विरोध किया.
विधायकों के हाथों में लिए तख्तियों पर अटल बिहारी जी का पूरा देश सम्मान करता है, पर झारखंड की सरकार ने उनका अपमान किया है, राज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों में हस्तक्षेप बंद करो, गुनाहगारों को बचाना बंद करो और तुरंत सीबीआई जांच करो, सूर्या हांसदा के खून का हिसाब आदिवासी समाज मांग रहा जवाब, आदिवासियों की हत्या पर चुप क्यों सरकार, सीबीआई जांच से क्यों इनकार जैसे नारे लिखे हैं.
मैं आदिवासियों का अहित नहीं करूंगा, RIMS 2 कहीं और बनेगा : डॉ. इरफान अंसारी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        
                                        
Leave a Comment