Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर सदन की कार्यावाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों वेल में घुस गए और हंगामा करने लगे. विपक्ष ने वेल में विश्वविद्यालय विधेयक को लेकर प्रदर्शन किया.
स्पीकर ने विधायकों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रश्न काल का यही हश्र होगा तो अगली बार से प्रश्न नहीं डालियेगा. अगली बार से प्रश्न भी घटेगा. प्रश्न घटने की पूरी जवाबदेही सदस्यों की होगी.
रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि इस बार एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं हुआ. आने वाले समय में इसपर विचार होगा. स्पीकर की चेतावनी के बाद भी विधायकों का हंगामा जारी रहा. हंगामा होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
प्रदीप यादव ने सदन में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के साथ विधानसभा परिसर मे भीम राव अंबेडकर, सिद्धू कान्हू और शिबू सोरेन की सैटेच्यू लगाने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment