Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पहले दिन सदन में राज्यपाल को अभिभाषण हुआ. राज्यपाल ने सरकार द्वारा किया जा रहे कामों को गिनवाया. जिसके बाद विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति का गठन का गठन किया गया. इस समिति में सदस्य रविंद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विधायक सीपी सिंह, सुदेश महतो और सरयू राय समिति के सदस्य बनाये गए हैं. विशेष आमंत्रित सदस्य में मंत्री चंपई सोरेन, रामेश्वर उरांव, विधायक नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन हेंब्रम, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदीप यादव, सरफराज अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, अपर्णा सेनगुप्ता, विनोद सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह हैं. वहीं स्पीकर ने 5 विधायकों को सभापति नियुक्त किया है. इसमें स्टीफन मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीता सोरेन बिरंची नारायण और नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/bjp-raised-the-matter-of-rupesh-pandey-murder-case-in-the-house-said-out-of-27-named-accused-only-5-were-arrested/">सदन में बीजेपी ने उठाया रुपेश पांडे हत्याकांड का मामला, कहा- 27 नामजद आरोपियों में से सिर्फ 5 की हुई गिरफ्तारी
सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा गया.
वहीं सदन में स्पीकर, मुख्यमंत्री समेत कई विधायकों ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. इस दौरान पिछले सत्र से इस सत्र के बीच जिन कलाकारों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, राजनेताओं और गणमान्य लोगों का निधन हुआ है उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें लता मंगेशकर, कमल किशोर भगत, डॉ गौरीशंकर राजहंस, महेंद्र प्रसाद, बिरजू महाराज, बप्पी लहरी, राहुल बजाज, प्रवीण कुमार सोबती, आशुतोष कोइरी और कमाल खान समेत अन्य विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई.
इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/governors-address-in-the-assembly-said-government-has-made-reforms-in-many-policies-in-public-interest/">विधानसभा
में राज्यपाल का अभिभाषण, कहा- जनहित में सरकार ने कई नीतियों में किया है सुधार [wpse_comments_template]
Leave a Comment