Search

झारखंड विधानसभा: सोमवार 11 बजे तक स्थगित, 2936 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश,छाया रहा JPSC मुद्दा

Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जेपीएससी के मुद्दे पर हंगामा होता रहा. इसी बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2936 करोड़ 12 लाख का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. जिसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने सभी सदस्यों से कहा, आपके सहयोग से ही सदन शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से चल सकती है. उसी दौरान बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने जेपीएससी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हजारों छात्र-छात्राएं आज मोराबादी मैदान में धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार क्यों नहीं हम अमिताभ चौधरी को बर्खास्त कर पूरे मामले की सीबीआई जांच करवा रही है. सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन माले विधायक विनोद सिंह ने जेपीएससी के मुद्दे पर सवाल उठाया. वहीं सदन में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बिजली उत्पादन को लेकर सवाल उठाया तो कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड में कोरोना से हुई मौत पर सरकार से जवाब मांगा.विधायक सरयू राय ने स्पीकर से सदन में शिकायत कर कहा कि उनकी ओर से पूछे गये सवाल का उन्हें गलत जवाब दिया गया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-pradeep-yadav-raised-question-on-electricity-said-ntpc-turned-away-from-promise-public-is-bearing-brunt/">झारखंड

विधानसभा: प्रदीप यादव ने उठाया बिजली पर सवाल, कहा – NTPC वादे से मुकरी,जनता भुगत रही खामियाजा
https://www.youtube.com/watch?v=8Il3bnSlxac

https://www.youtube.com/watch?v=sfW4fJQUknk

 

बीजेपी विधायकों ने लगाया हेमंत सरकार हाय-हाय का नारा

इससे पहले झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष ने धरना दिया. जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा के सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरना पर बैठ गये थे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी धरने पर बैठे थे. बीजेपी के सभी विधायक हेमंत सरकार हाय-हाय, मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. पीटी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई जांच की मांग की. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/irfan-said-in-the-house-death-figures-from-corona-are-wrong/">सदन

में बोले इरफान, कोरोना से मौत के आंकड़े गलत, 5142 नहीं ज्यादा हुई मौत
https://www.youtube.com/watch?v=tYw_iOV1SlE

अमित मंडल ने अपने शरीर पर खून चढ़ा कर हेमंत सरकार पर लगाया दोहन का आरोप

वहीं  गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने सदन के बाहर अपने शरीर पर खून चढ़ा कर हेमंत सरकार पर गरीबों और युवाओं के दोहन करने का आरोप लगाया. अमित मंडल ने कहा था कि हेमंत सरकार आज खून पर सरचार्ज लगाकर राजस्व वसूल रही है. शादी, गरीबों और झारखंड के युवाओं का दोहन कर रही है. उन्होंने जेपीएससी मुद्दे पर कहा कि जिस तरह वहां पर लाठी बरसायी गयी ,उससे कई युवाओं को गंभीर चोटें लगी. हेमंत सरकार पर चुनावी घोषणा के अनुरूप अपने वादों को पूरा नहीं करने की बात करते हुए अमित मंडल ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा का अविलंब रद्द करना चाहिए. साथ ही जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को बर्खास्त कर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए. https://www.youtube.com/watch?v=TE4KB_ze3Mw

इसे भी पढ़ें - सरयू">https://lagatar.in/saryu-said-got-wrong-answer-to-the-question-asked-in-the-assembly-the-speaker-said-there-is-always-a-complaint-of-wrong-answer/">सरयू

राय ने कहा, विधानसभा में पूछे सवाल का मिला गलत जवाब, स्पीकर बोले, हमेशा आती है गलत जवाब की शिकायत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp