Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शुरूआत हंगामे से ही हुई. 11: 07 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक JPSC की विरोध कर रहे थे. साथ ही नारा लगाते हुए वेल तक पहुंच गये थे. विपक्ष के इस विरोध को देखते सदन में स्पीकर ने कहा कि JPSC मुद्दे पर सदन के नेता ने सरकार का पक्ष रख दिया है. तो ऐसे में बार-बार इसी तरह का विरोध करना सही नहीं है. स्पीकर BJP के सभी विधायकों को अपने आसन तक जाने की अपील कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी विधायक सदन में JPSC परीक्षा रद्द करो का नारा लगा रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=eaU8hxJISvE
इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/bjp-parliamentary-party-meeting-100percent-attendance-in-winter-session-meghwal-said-suspended-mps-should-apologise/">भाजपा
संसदीय दल की बैठक : शीतकालीन सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति की हिदायत, मेघवाल ने कहा, निलंबित सांसदों को माफी मांगनी चाहिए [wpse_comments_template]
झारखंड विधानसभा : चौथे दिन भी हंगामा जारी, JPSC परीक्षा रद्द करने का नारा लगा रहा विपक्ष

Leave a Comment