जय श्री राम का नारा लगाते सदन में आये 18 निलंबित विधायक, नोंक-झोक
Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज छठा और आखिरी दिन है. भोजन अवकाश के बाद 2 बजकर 19 मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बीजेपी के 18 निलंबित विधायक जय श्री राम का नारा लगाते हुए सदन में प्रवेश किये. निलंबित विधायक आसन में जाने के बजाय वेल में आ गये और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जवाब देने की बात पर अड़ गये. इसके बाद सभी विधायक अपने अपने आसन में लौट गये. विधायकों के निलंबन को लेकर सदन में नोंक-झोंक हो रही है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि संसदीय इतिहास में पहली बार सदन की कर्यवाही खत्म होने के बाद विधायको पर कर्रवाई हुई. कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नही बोलेंगे, हमारा विरोध जारी रहेगा. बीजेपी विधायक फिर से वेल में आये. सदन में महिला और पुरुश मार्शल आये. इस बीच गैर सरकारी संकल्प के तहत सत्ता पक्ष के विधायक अपने सवाल उठा रहे हैं. सदन में मुख्यमंत्री के नहीं आने से नाराज भाजपा विधायक ने वॉक आउट किया. नेता प्रतिपक्ष भी सदन से बाहर चले गये. इस बीच गैर सरकारी संकल्प के तहत सत्ता पक्ष के विधायक अपने सवाल उठा रहे हैं.
बता दें कि आज सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबिंद्र नाथ महतो और नेता प्रतिपक्ष का भाषण होगा. 2019 के विधानसभा का कार्यकाल का यह अंतिम सेशन है, इसलिए 2019 के विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन भी होगा.