Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायक वेल में बैठे गये और नारेबाजी करने लगे. विपक्ष सदन में जोरदार हंगामा करने लगा. साथ ही मुख्यमंत्री से जवाब देने की बात पर अड़े रहे. वहीं सदन में जोरदार हंगामा को देखते हुए स्पीकरस ने कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. इससे पहले वेल में बैठे भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष हाजिर हो का भी नारा लगाया. इसके बाद 11 बजकर 15 मिनट पर विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही शुरू की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो विधायक सुधीर कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने सदन को हाईजैक कर लिया है. इन पर न्याय संगत कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने विधायकों का नाम भी पढ़ा. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा हो गया.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने उन्हें बोलने नहीं दिया. नाराजगी जताते हुए उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहा. इससे नाराज भाजपा के विधायक हंगामा करने लगे. भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता और रणधीर सिंह लेखक टेबल पर चढ़ गये. उनका विरोध करने के लिए सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गये. हंगामे के बीच स्पीकर ने 18 विधायकों को कार्य संचालन नियमावली के तहत 2 अगस्त के दोपहर 12:00 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया. स्पीकर ने मार्शल से सभी विधायकों को बाहर निकलने को कहा. मार्शल ने टेबल पर चढ़े दोनों विधायकों को खींचकर बाहर निकाला. इस बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी थी. स्पीकर ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट सदाचार समिति को एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया.
इन विधायकों को स्पीकर ने सदन से किया निलंबित
स्पीकर ने अनंत कुमार ओझा, रणधीर कुमार सिंह, नारायण दास, नीरा यादव, किशुन दास, केदार हजरा, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, सीपी सिंह, डॉक्टर शशि भूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, अमित मंडल और नवीन जायसवाल को 2 अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया.
अपने विधायकों के सदन से सस्पेंड होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा कि हम जनता के मुद्दे पर मुखर हैं. ये सरकार की बौखलाहट दिखाती है कि ये अब पूरी तरह से फेल हो चुकी है, इनके पास जवाब नहीं है. इसलिए जनता की आवाज को दबाने के लिए इन्होंने हमें सस्पेंड किया है.
लॉबी से निकालने के बाद सीढ़ियों पर सभी विधायकों ने गुजारी रात
बता दें कि मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन स्थगित होने के बाद भी भाजपा विधायक वेल में में धरने पर बैठ थे. रात 9:50 में मार्शल ने विधायकों को सदन से बाहर निकाला. इसके बाद सभी विधायक लॉबी में धरने पर बैठ गये. देर रात करीब 12.45 मार्शल ने विधायकों को लॉबी से भी बाहर कर दिया. इसके बाद भाजपा के विधायक विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठ गये. फिर पोर्टिकों में चादर बिछा करके सो गये. सुबह में 5.30 बजे विधायक उठे और अखबारों को पढ़ा. धरना दे रहे विधायकों की कुल संख्या सात है. जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बिरंची नारायण शामिल हैं.
[wpse_comments_template]