Search

झारखंड विस सत्र : प्रश्नकाल के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष का वेल में हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Ranchi :  झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही छात्रवृत्ति को लेकर बीजेपी विधायक वेल में घुस गए और हंगामा करने लगे. सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने वेल में घुसकर जमकर नारेबाजी की. 

 

प्रश्नकाल बाधित होने पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि अगर आप लोग को हंगामा करना ही है तो सर्वदलीय और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाता है. इस तरह के आचरण से सदन नहीं चलेगा.

 

विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल किया कि आप लोग जनता के संवेदनशील सवालों को सदन में नहीं चलने दीजिएगा. स्पीकर के बार-बार शांत रहने के आग्रह पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक हंगामा करते रहे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp