Search

झारखंड विधानसभा : बंद पड़ा है 17 करोड़ का स्लॉटर हाउस, 3 साल में एक रेगुलेशन नहीं बना सकी सरकार- विधायक प्रदीप यादव

Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधायक प्रदीप यादव ने  स्लॉटर हाउस बंद रहने पर सवाल उठाया. प्रदीप यादव ने कहा कि रांची नगर निगम के अधिकारी 3 साल में एक रेगुलेशन नहीं बना सके, इसके वजह से 17 करोड़ में बना स्लॉटर हाउस बंद हो गया है. इसके जवाब में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में रेगुलेशन बनाकर स्लॉटर हाउस शुरू किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-deepika-pandey-targeted-the-secretary-of-the-drinking-water-department-said-neither-pick-up-the-phone-nor-do-call-back/">झारखंड

विधानसभा : दीपिका पांडेय ने पेयजल विभाग के सचिव पर साधा निशाना, कहा- ना फोन उठाते है, ना ही कॉल बैक करते हैं

रांची को व्यवस्थित करने में करोड़ों रुपये बर्बाद हुए, लेकिन परिणाम शून्य 

प्रदीप यादव ने सवाल उठाया कि रांची को व्यवस्थित करने और विकास के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिया गया है. हरमू नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 2015 में 85 करोड, अर्बन हाट में 5 करोड़ स्लॉटर हाउस में 17 करोड़,  टाइम स्क्वायर में 22 करोड़ और सीवरेज ड्रेनेज के नाम पर 100 खर्च कर दिया गया है. जबकि परिणाम शून्य  है. प्रदीप यादव ने कहा कि इन सब मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनायी जाये. इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर रास्ता निकाला जायेगा. इसे भी पढ़ें -शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-jmm-mla-sita-soren-sitting-on-a-dharna-outside-the-house/">शीतकालीन

सत्र : सदन के बाहर धरने पर बैठी JMM विधायक सीता सोरेन, कहा- CCL के आम्रपाली परियोजना के तहत शिवपुरी रेलवे साइडिंग में RKTC – BLA कंपनी ने 1.5 किमी वन भूमि का किया अतिक्रमण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp