- झारखंड विस विशेष सत्र : सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक
- राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का उत्तर, भाजपा विधायकों का वॉक आउट
Ranchi : झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज मंगलवार को अंतिम दिन है. सत्र के दौरान भानु और इरफान में नोकझोंक हुई. भानु ने इरफान से कहा बैठो… बहुत बड़ा रंगबाज बना है. इस बीच हफीजूल हसन उंगली दिखाते हुए भानु को कुछ बोलना चाह रहे थे. तब भानु भड़क गये और कहा उंगली नीचे. हम भी मूलवासी हैं. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार ने उत्तर देना शुरू किया. इस बीच भाजपा विधायक वॉक आउट कर बाहर निकल गये. स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.
[wpse_comments_template]