Search

संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड ATS की कार्रवाई, 2 माह में पांच गिरोह के 19 अपराधी गिरफ्तार

Ranchi : झारखंड में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले दो महीनों के दौरान झारखंड एटीएस की टीम ने पांच आपराधिक गिरोहों के 19 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस दौरान एटीएस की टीम ने राज्य के अलग-अलग जिलों में करीब 300 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी भी की है. (पढ़ें, शरद">https://lagatar.in/pm-modi-honored-with-lokmanya-tilak-national-award-in-the-presence-of-sharad-pawar-worshiped-at-ganesh-temple/">शरद

पवार की मौजूदगी में पीएम मोदी हुए लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, गणेश मंदिर में पूजा की)

ये हैं झारखंड के आठ बड़े आपराधिक गिरोहों के सरगना:

  • अखिलेश सिंह : दुमका जेल में बंद
  • अमन साहू : दुमका जेल में बंद
  • अमन सिंह : धनबाद जेल में बंद
  • लवकुश शर्मा : साहेबगंज जेल में बंद
  • विकास तिवारी : हजारीबाग जेल में बंद
  • अमन श्रीवास्तव : रांची जेल में बंद
  • डब्लू सिंह : फरार
  • प्रिंस खान : फरार

पिछले दो माह में एटीएस ने 19 अपराधियों को किया गिरफ्तार

14 मई : बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि की हत्या में शामिल भोला पांडेय गिरोह के दो कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा और मोहम्मद इरशाद को एटीएस ने अरेस्ट किया था. 16 मई : झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना श्रीवास्तव गैंग का सरगना अमन श्रीवास्तव को एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. 21 जून : एटीएस ने रांची पुलिस के सहयोग से रांची के बरियातू स्थित होटल डीएन ग्रांड में छापेमारी कर पांडेय गिरोह के अपराधी सुधीर कुमार उर्फ टप्पू सुबोध कुमार साहू, टिंकू सिंह और राजेश को गिरफ्तार किया था. 18 जुलाई :  झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने और कारोबारियों को धमकी देने वाले अमन साहू गिरोह का शार्प शूटर चंदन साव, वारिश अंसारी और सोनू कुमार को अरेस्ट किया था. 19 जुलाई : लोहरदगा में एटीएस ने बॉबी साव और राजन कुमार को गिरफ्तार किया. अमन साहू गैंग के इस कुख्‍यात शूटर ने डीएसपी-दारोगा पर गोली चलायी थी. 21 जुलाई : जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के दो गुर्गे ऐजाज और एम सिंह को एंटी एटीएस की टीम ने 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था. 24 जुलाई : रांची के कुख्यात कालू लामा गिरोह के तीन अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. जिनमें रोहित मुंडा उर्फ बिड़ी, अभिषेक मलिक और शुभम विश्वकर्मा शामिल था. 26 जुलाई : एटीएस ने धनबाद और पलामू पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के शूटर अफजल अंसारी को गिरफ्तार किया था. 30 जुलाई : एटीएस रांची की टीम ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता उर्फ छोटू पर हुई फायरिंग केस में अमन साव के शूटर दिगंबर प्रजापति उर्फ डेगु को गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें : HC">https://lagatar.in/hc-asked-what-steps-have-been-taken-to-stop-witchcraft-and-superstition/">HC

ने पूछा- डायन बिसाही व अंधविश्वास रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp