Search

अग्निपथ के विरोध में बेअसर रहा झारखंड बंद, आइसा ने बुलाया था बंद

Ranchi :  भाकपा माले के छात्र विंग ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (आइसा) और रिवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन (आरवाइए) ने अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को झारखंड बंद बुलाया था. संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया, लेकिन रांची में बंद का कोई असर नहीं रहा. दुकानें खुली रहीं, सड़कों पर  वाहनों का आवागमन अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा. वहीं छात्र संगठनों ने बंद को सफल बताया. संगठन के सदस्‍यों ने बताया कि हर जिले में बंद कराया गया. कई जिले में गिरफ्तारी भी हुई. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-slogans-of-pak-zindabad-started-as-soon-as-owaisi-reached-the-airport-dev-kumar-will-seek-votes-in-favor-of-mandar/">रांची:

ओवैसी के एयरपोर्ट पहुंचते ही लगे पाक जिंदाबाद के नारे, मांडर में देव कुमार धान के पक्ष में मांगेंगे वोट

अग्निपथ के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा : सोहेल

आईसा के सदस्य सोहेल ने बताया कि हमारे साथियों को पुलिस जगह-जगह पर रोक रही है. सुबह के समय जब आइसा के सदस्य बंद कराने निकले तो रातू रोड के पास रोक दिया गया. अग्निपथ के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा. इस योजना से देश के युवा और भी बेरोजगार हो जाएंगे. [caption id="attachment_335953" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/6-17-600x375.jpg"

alt="अग्निपथ के विरोध में बेअसर रहा झारखंड बंद" width="600" height="375" /> अग्निपथ के विरोध में बेअसर रहा झारखंड बंद[/caption] इसे भी पढ़ें – पटना">https://lagatar.in/patna-accident-averted-bird-collided-with-spicejet-plane-as-soon-as-it-took-off-emergency-landing-was-done-passengers-safe/">पटना

: हादसा टला, उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी, यात्री सुरक्षित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp