Search

झारखंड भाजपाः ना एक भी बैठक, ना आरोप बना व छपा, ना जारी हुआ

Lagatar Desk

झारखंड भाजपा की स्थिति क्या है, इसे समझा जा सकता है. भाजपा ने यह तय किया था कि हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर वह आरोप पत्र जारी करेगी. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप पत्र तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई.

 

कमेटी ने इसे लेकर ना ही कोई बैठक की और ना ही आरोप पत्र तैयार किया. नतीजा यह निकला कि आरोप पत्र छपने भी नहीं गया और हो गई प्रदेश भाजपा की फजीहत. 

 

जानकारी के मुताबिक आरोप पत्र तैयार करने के लिए जो कमेटी बनाई गई थी, उसमें पार्टी के सचेतक हटिया विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप, पूर्व सांसद व प्रवक्ता गीता गोड़ा और अंत्योदय के संपादक रविनाथ किशोर शामिल थे. 

 

28 नवंबर को जब प्रदेश भाजपा की तरफ से किसी तरह का कोई भी आरोप पत्र जारी नहीं किया गया, तब पता चला कि इसे तैयार करने के लिए तो कोई काम ही नहीं किया गया.

 

एक सवाल यह भी उठा कि क्या पार्टी के नेता विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी नहीं देखते-पढ़ते. क्योंकि शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जिस दिन नेता प्रतिपक्ष ने सरकार और झारखंड पुलिस के खिलाफ कुछ ना लिखा हो.

 

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इस पार्टी का यह हाल है. इस पार्टी का यह हाल देख कर भाजपा के पुराने लोग हतप्रभ हैं. क्योंकि यह 6 वर्षों में पहली बार हुआ है जबकि सरकार की वर्षगांठ के दिन आरोप पत्र जारी नहीं हुआ है.

 

भाजपा से जुड़े लोग  पार्टी में प्रदेश नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं की स्वीकार्यता पर भी सवाल उठा रहे हैं. साथ ही इस घटना को आपसी कलह का परिणाम बता रहे हैं.

 

कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि पार्टी के नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने, केंद्रीय नेताओं को जन्म दिन की बधाई देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विट को री-ट्विट करके ही खुद को बड़ा नेता मानने लगे हैं. पार्टी में क्या चल रहा है, कैसे काम हो रहा है, नीचे से ऊपर तक सामंजस्य है या नहीं, इससे कोई मतलब नहीं.

 

कल जारी होगा : मीडिया प्रभारी

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बताया कि आरोप पत्र तैयार है. आज वितरण नहीं किया जा सका है. कल यानी 29 नवंबर को आरोप पत्र जारी किया जा रहा है. आरोप पत्र दिन के 12 बजे जारी किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp