Ranchi: भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत झारखंड के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की है. पार्टी के राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल ओराम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. पत्र में कहा गया है कि राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
राज्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के बाद झारखंड में संगठनात्मक चुनावी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment