Search

इतिहासकार जिन्हें नहीं छू पाए उन स्वतंत्रता सेनानियों को ढूंढेगी झारखंड बीजेपी

Ranchi: झारखंड में बीजेपी उन स्वतंत्रता सेनानियों को ढूंढेगी जिनके नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज नहीं हो पाये हैं. जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिनके स्वतंत्रता संग्राम के किस्से की चर्चा पंचायतों-गांवों में होती है, लेकिन उन्हें वाजिब सम्मान नहीं मिल पाया है. ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को प्रखंड स्तर पर चिन्हित करके उनके परिजनों को सम्मानित करने की योजना बीजेपी ने बनाई है. बीजेपी की ओर से सभी प्रखंड़ों के कार्यकर्ताओं को यह टास्क दे दिया गया है. इसे पढ़ें-आईबी">https://lagatar.in/tapan-deka-becomes-ib-chief-extended-tenure-of-raw-chief-samant/">आईबी

प्रमुख बने तपन डेका, रॉ चीफ सामंत का बढ़ा कार्यकाल

गुमनाम महापुरुषों की आजादी की लड़ाई के योगदान को समाज के सामने लाएगी बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद भैरव जैसे कई महापुरुषों को हम जानते हैं, लेकिन झारखंड के संथाल और छोटानागपुर इलाके में आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले कई महापुरुष आज भी गुमनाम हैं. हम ऐसे महापुरुषों के संस्मरण और उनकी कृतियों को याद नहीं कर पाते, क्योंकि आजादी की लड़ाई में उनके योगदान के बारे में राज्य और देश की जनता नहीं जान पाई है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-paras-hospitals-new-record-telescopic-knee-ligament-surgery/">रांची

: पारस अस्पताल का नया कीर्तिमान,दूरबीन से की गयी घुटने के लिगमेंट की सर्जरी

महापुरुषों के वंशजों को ढूंढ़कर उन्हें उचित सम्मान और अधिकार दिलाएगी पार्टी

उन्होंने कहा कि आजादी संस्कृति की लड़ाई में भी झारखंड के महापुरुषों ने हिस्सा लिया है. बीजेपी उनकी लड़ाई को जनता के सामने सतह पर लाना चाहती है. प्रत्येक प्रखंड में ऐसे महापुरुषों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. महापुरुषों की सूची मिलने के बाद प्रदेश बीजेपी की ओर से उनके वर्तमान पीढ़ी को ढूंढा जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही महापुरुषों के वंशजों को सरकार से उचित सम्मान और अधिकार दिलाने की कोशिश की जाएगी. बीजेपी उन महापुरुषों की कृतियों को लिपिबद्ध भी करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp