Search

झारखंड बजट 2025: वित्त मंत्री के बयान पर विपक्ष की आपत्ति

Ranchi: बजट भाषण में वित्त मंत्री के द्वारा राज्य के 80% बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने की बात कही थी. जिसपर बीजेपी विधायक नीरा यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि निजी विद्यालय में जो इतने बच्चे पढ़ रहे हैं वह कहां से हैं. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-demand-for-welfare-scheme-for-drivers-in-jharkhand-minister-said-will-read-the-policies-of-neighboring-states/">बजट

सत्रः झारखंड में चालकों के लिए कल्याण योजना की मांग, मंत्री बोले- पड़ोसी राज्यों की पढ़ेंगे नीतियां

विपक्ष के सवालों का सत्ता पक्ष का पलटवार

विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए सत्ता पक्ष ने जमकर पलटवार किया है. विधायक अरुप चटर्जी ने धनबाद में मेडिकल कॉलेज और टेक्निकल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बजट में मंईयां योजना के लिए किए गए प्रावधान से स्पष्ट हो गया है कि सरकार का फ्लैगशिप प्रोगाम के रूप में यह है और आगे भी चलता रहेगा.

बजट की सराहना

बजट की सराहना करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बजट राज्य की जनता के लिए है जनता का काम होगा. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी वर्गों के लिए यह अबुआ बजट लाया गया है. जिसके माध्यम से विकास का काम होगा. इसे भी पढ़ें -अबू">https://lagatar.in/abu-azmi-clarified-his-statement-calling-aurangzeb-great-took-back-his-statement/">अबू

आजमी ने औरंगजेब को महान बताने वाले बयान पर दी सफाई, स्टेटमेंट लिया वापस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp