Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 18 फरवरी (मंगलवार) 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं, जो राज्य के विकास और जनहित से जुड़े होंगे. जानकारी के अनुसार, राज्य की आर्थिक स्थिति, बजट योजनाएं और नई परियोजनाओं सहित नई नीतियों पर भी फैसला लिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -जिनके">https://lagatar.in/ifs-officers-who-have-security-forest-and-land-on-their-shoulders-have-immense-wealth/">जिनके
कंधों पर जंगल-जमीन की है सुरक्षा, उन IFS अफसरों के पास है अकूत संपत्ति
झारखंड कैबिनेट की बैठक 18 को, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

Leave a Comment