Search

झारखंड कैडर के आईएएस अमित खरे बने भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव

Ranchi : झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) अमित खरे को भारत के उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया है. नियुक्ति मामलों की कैबिनेट समिति ने नियुक्ति की मंजूरी दे दी है.

 

जारी आदेश के मुताबिक अमित खरे को ⁠केंद्र सरकार के सचिव के पद और वेतनमान के समकक्ष दर्जा दिया गया है. उनकी नियुक्ति ⁠अनुबंध के आधार पर तीन साल के लिए की गई है. कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से यह अवधि मानी जाएगी, हालांकि सरकार आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव कर सकती है.


अमित खरे के बारे में जानें

  • ⁠1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी: अमित खरे 1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं.
  • ⁠प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
  • ⁠पीएम मोदी के एडवाइजर भी रह चुके हैं.
  • केंद्र सरकार में ⁠सूचना एवं प्रसारण सचिव और शिक्षा सचिव के रूप में केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
  • शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) को लागू कराने में उनकी अहम भूमिका रही थी.
  • ⁠ईमानदार और सख़्त प्रशासनिक छवि के कारण उन्हें पहचान मिली है.

झारखंड से जुड़ाव

झारखंड कैडर के अधिकारी होने के नाते उनका रांची और राज्य के कई जिलों से गहरा जुड़ाव रहा है. ⁠झारखंड गठन के शुरुआती वर्षों में अमित खरे ने राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हुए कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाली थीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp