alt="" width="272" height="181" /> जया राय[/caption] तहव्वुर राणा को आज (10 अप्रैल ) एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. विशेष विमान को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड कराने के बाद उसे भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच अभी रखा गया है. आशीष बत्रा 1997 बैच के आइपीएस हैं और जया राय 2011 बैच की. आशीष बत्रा वर्ष पिछले पांच सालों से एनआइए में पदस्थापित हैं. झारखंड में वह रांची में सिटी एसपी, जमशेदपुर एसपी, हजारीबाग एसपी, आइजी अभियान के पद पर काम कर चुके हैं. आइपीएस जया राय झारखंड के जामताड़ा की रहने वाली है. वह झारखंड में कई जिलों में एसपी के पद पर काम कर चुकी है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद वह एनआइए में डीआइजी के पद पर पदस्थापित हैं. झारखंड में पदस्थापन के दौरान जया राय ने साईबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. एक समय उन्हें उनके ही कुछ वरिष्ठ सहयोगियों ने झारखंड में बहुत परेशान किया था. आज उन्होंने तहव्वुर राणा को भारत लाने में भूमिका निभा कर अपने उन वरिष्ठ सहयोगियों को जुबान बंद कर दी है. इसे भी पढ़ें : India">https://lagatar.in/indi-coalition-leaders-said-in-a-press-conference-that-digital-data-protection-act-is-a-threat-to-press-freedom-and-rti-act/">India
Alliance के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट प्रेस फ्रीडम, RTI Act पर खतरा
Leave a Comment