Search

झारखंड कैडर के आईपीएस मिशेल राज एस को मिला एक साल का सेवा विस्तार

Ranchi : झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी मिशेल राज एस को एक साल का सेवा विस्तार मिला है. 2006 बैच के आईपीएस मिशेल राज एस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वर्तमान में सीबीआई एसीबी रांची में डीआईजी के पद पर पदस्थापित हैं. अब तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पांच साल की सेवा की है और वे सीबीआई में तैनात रहे. यह उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का छठा वर्ष होने जा रहा है.  झारखंड पुलिस और राज्य के गृह विभाग ने उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को बढ़ाने की मंजूरी दी है. तमिलनाडु के मूल निवासी मिशेल राज एस सीबीआई की चेन्नई शाखा में भी तैनात रहे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-guest-teachers-met-the-new-vice-chancellor-of-ranchi-university-the-vice-chancellor-said-valuable-contribution-of-teachers-is-needed-for-the-upliftment-of-the-society/">रांची

: अतिथि शिक्षकों ने रांची विवि के नए कुलपति से मुलाकात की, कुलपति ने कहा-समाज के उत्थान के लिये शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान की जरुरत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp