Search

झारखंड कैडर के आईपीएस मुरारी लाल मीणा हुए सेवानिवृत

Ranchi :   झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा मंगलवार को सेवानिवृत हो गये. मुरारी लाल मीणा रेल डीजी के पद से रिटायर हुए हैं. गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में मुरारी लाल मीणा को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इससे पहले वे सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और पुलिस मुख्यालय में कई पदों पर पदस्थापित रह चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से तीन जनवरी 2025 को मुरारी लाल मीणा को फेयरवेल दिया जायेगा.

डीजी रैंक में तीन पद हो जायेंगे खाली

लगातार डॉट इन को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार,  झारखंड पुलिस में जनवरी 2025 में एक साथ डीजी रैंक में तीन पद खाली होने जायेंगे. 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा के सेवानिवृत होने से एक पद खाली हो गया है. वहीं 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह और 1992 बैच के आरके मल्लिक के रिटायरमेंट के बाद डीजी रैंक के दो और पद रिक्त हो जायेंगे. तीनों वर्तमान में डीजी रैंक के अधिकारी हैं. इतना ही नहीं, आईजी रैंक में भी एक पद रिक्त होने जा रहा है. 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी जैप के पद पर पदस्थापित राजकुमार लकड़ा भी जनवरी में सेवानिवृत्त हो जायेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp