Search

झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन ने मनाया कैटरर्स दिवस

  • राम जी कैटरर्स के संचालक भारत राम को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • कैटरर्स परिवार के मैट्रिक व इंटर के सफल छात्रों को दिया गया प्रतिभा सम्मान पुरस्कार
Ranchi: झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में नेशनल कैटरर्स दिवस का आयोजन रविवार को मोरहाबादी स्थित सुविधा बैंक्वेट हॉल में किया गया. समारोह का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कुमार अग्रवाल एवं सचिव अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में कमल ने कहा कि झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन समाज के हर वर्ग के लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के प्रति समर्पित है. एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों और कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं के निदान के लिए भी संगठन प्रयास करती है. इस अवसर पर एसोसिएशन के सौजन्य से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद करे राज्य सरकार

वहीं एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने और एसोसिएशन के सदस्यों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रयास जारी है. राज्य सरकार से भी कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के समस्याओं के निदान के लिए गुहार लगाई गयी है. कार्यक्रम में झारखंड राज्य के सभी जिलों से कैटरर्स व्यवसाय से जुड़े एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए. इसे पढ़ें- जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-bonus-agreement-reached-in-ucil-workers-will-get-55-percent-of-basic/">जादूगोड़ा

: यूसील में हुआ बोनस समझौता, मजदूरों को बेसिक का 55 प्रतिशत मिलेगा

कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को किया संबोधित

समारोह में गेस्ट स्पीकर के रूप में इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के डॉ भूपेश कुमार ने कैटरिंग व्यवसाय के आधुनिकीकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के एसोसिएट रजिस्ट्रार पंकज चटर्जी ने कैटरिंग व्यवसाय में सर्विस संचालन विषयक व्याख्यान में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित

एसोसिएशन की ओर से देवघर के श्री राम जी कैटरर्स के संचालक भारत राम को कैटरिंग व्यवसाय में उत्कृष्ट सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन परिवार से जुड़े प्रतिभावान छात्रों को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र शीतल रजक और पवन कुमारी एवं दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यस अग्रवाल और प्रिंस राज सम्मानित किया गया.

आयोजन में इन्होंने निभाई अपनी भूमिका

इस अवसर पर गेलार्ड आइसक्रीम, अग्रवाल पापड़, अमूल डेयरी, अभिषेक क्रोकरी, क्रॉन्पटन, दावत, सद्गुण मसाला, केम्प्टी वाटर, क्रेजी डीजे लाइट, साउंड एंड विजन स्टेडियम, विश्वा राघव, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदर्शनी लगाया गया. कार्यक्रम में फूड पार्टनर अनोखा इवेंट और बैंक्वेट पार्टनर सुविधा बैंक्वेट हॉल ने अपना सहयोग दिया. मौके पर लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/12-bikes-lying-unclaimed-in-the-parking-of-dhanbad-railway-station-for-years/">धनबाद

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में वर्षों से लावारिस पड़ी हैं 12 बाइक

ये रहे मौजूद

नेशनल कैटरर्स डे के सफल आयोजन में झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट निर्मल कुमार मोदी, संयुक्त सचिव दीपेश शर्मा, कोषाध्यक्ष वकील साव, रौशन सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, संजय नागुदार, राजेश गुप्ता, यशवंत पांडे, राजेश निषाद, संजय कुमार व मीडिया प्रभारी राहुल कुमार कश्यप सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp