झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीः खाने में निकला चूहा, 20 छात्र को हुई उल्टी, 2 रिम्स में भर्ती, तोड़फोड़ व हंगामा

Ranchi: सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची (सीयूजी, रांची) के हॉस्टल में रह रहे छात्रों के लिए 27 जनवरी की रात कभी ना भूलने वाली रात साबित हुआ. रात के खाने में मरा हुआ चूहा निकला. खाना खाने के बाद हॉस्टल के 20 छात्रों को उल्टी होने लगी. 2 छात्रों की स्थिति खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. खाना में मरा हुआ चूहा निकलने के बाद छात्र गुस्से में आ गए. आक्रोशित छात्रों ने रात के 1.00 बजे तक हंगामा किया. छात्रों ने तोड़फोड़ की. आक्रोशित छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची. पुलिस ने हॉस्टल के मेस सुपरवाईजर पूरन महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समझाने पर छात्रों ने धरना समाप्त किया. छात्रों का कहना है कि भोजन के लिए वह प्रति माह 2600 रुपया देते हैं. बदले में खराब भोजन परोसा जाता है. सोमवार की रात भी करीब 8.00 बजे छात्रों को भोजन परोसा गया. कुछ छात्र खाना खा रहे थे. इसी दौरान खाने से मरा हुआ चूहा का बच्चा निकला. जिसके बाद छात्रों ने भोजन करना बंद कर दिया. सीयूजी रांची में अव्यवस्था की यह पहली खबर नहीं है. इससे पहले भी सीयूजी रांची के हॉस्टल में अव्यवस्था की खबरें आती रही हैं. छात्रों के द्वारा भी सीयूजी प्रशासन को लगातार शिकायत की जाती है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.
Leave a Comment