संथाल परगना में होगी क्षेत्रीय अधिवेशन और कार्यकारिणी बैठक
Ranchi: झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में साहेबगंज के लिए रवाना हुआ. संथाल परगना प्रमंडल में रविवार को होने वाले क्षेत्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा.
ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के आतिथ्य में आयोजित इस बैठक की शुरुआत रविवार सुबह 11 बजे संथाल परगना प्रमंडल के व्यापारियों-उद्यमियों के क्षेत्रीय अधिवेशन से होगी, जबकि कार्यकारिणी समिति की बैठक शाम 4 बजे निर्धारित है. इस दौरान गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, गुमला, पलामू और कोयलांचल प्रमंडल से व्यापारी और चेंबर पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि संथाल परगना सिर्फ एक प्रमंडल नहीं, बल्कि झारखंड की आर्थिक संभावनाओं का प्रमुख केंद्र है. अगर समृद्ध झारखंड चाहिए, तो सशक्त संथाल परगना जरूरी है. वहीं, महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि इस अधिवेशन के माध्यम से क्षेत्र के व्यापारियों-उद्यमियों की समस्याओं को जाना जाएगा और उन्हें राज्य सरकार के समक्ष रखकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार, उदय शंकर दुबे, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, संजय अघोरी, मुकेश अग्रवाल, उपसमिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत और तेजविंदर सिंह शामिल हैं.