Search

झारखंड चैंबर का चुनाव 21 सितंबर को, बैठक में लिया गया निर्णय

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2024-25 की अनऑडिटेड बैलेंस शीट को मंजूरी देते हुए ऑडिट के लिए भेजने पर सहमति बनी. अध्यक्ष ने 20 सितंबर को वार्षिक आमसभा और 21 सितंबर को वार्षिक चुनाव की घोषणी की. पवन शर्मा चुनाव संपन्न कराने के लिए चेयरमैन व प्रवीण जैन छाबड़ा को-चेयरमैन बनाए गए हैं.

https://lagatar.in/meeting-on-promotion-of-secretariat-assistants-tomorrow-dpc-of-under-secretary-postponed 

बैठक में रांची में सेना की पूर्वी कमान व सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के ईस्ट टेक-2025 के आयोजन का स्वागत किया गया. राज्य के एमएसएमई को इसमें भाग लेने की अपील की गई. व्यापारियों ने कुछ नगर परिषदों द्वारा ट्रकों से अवैध टोल वसूली पर नाराजगी जताई. अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर नगर विकास सचिव से बात की, जिस पर सचिव एक सप्ताह में वसूली रोकने का आश्वासन दिया.

बैठक में कोल्हान में बंद खदानें खोलने, रांची-गुमला हाईवे पर टोल वसूली, बाजार समिति की दुकानों की मरम्मत और ई-इन्वॉयसिंग के साथ ई-वे बिल खत्म करने की मांग भी उठी. बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा समेत कई सदस्य मौजूद रहे. यह जानकारी सुनील सरावगी ने दी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp