Ranchi: चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गया. नामांकन आरंभ होने के दूसरे दिन रविवार को सात कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए और एक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन प्राप्त हुआ था. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने बताया कि नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त को संध्या 4 बजे तक निर्धारित है. इसे भी पढ़ें-
राज्य">https://lagatar.in/state-government-failed-on-every-front-betrayed-the-backwards-chandraprakash-choudhary/">राज्य
सरकार हर मोर्चे पर विफल, पिछड़ों को दिया धोखा: चंद्रप्रकाश चौधरी नामांकन शुल्क 5,900 रुपये
चुनाव के लिए नामांकन शुल्क 5,900 रुपये लग रहा है. इस साल से नामांकन शुल्क बढ़ाया गया है. पहले यह शुल्क 3,540 रुपये था. इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल है. 10 सितंबर को दोपहर दो बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं, 11 सितंबर को भी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मतदान किया जा सकेगा. मतदान के बाद इसी दिन मतगणना होगी. देर रात तक परिणाम की घोषणा होगी. इसे भी पढ़ें-
सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-the-main-road-from-tunia-chowk-to-bila-reo-started-crumbling-within-six-months/">सोनुवा
: छह माह में ही उखड़ने लगी टुनिया चौक से बिला आरईओ तक की मुख्य सड़क 3570 सदस्य हैं झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कुल सदस्य 3,570 हैं. इनमें 3,300 आजीवन सदस्य, साधारण श्रेणी के 180, दो पेट्रॉन सदस्य, 10 कॉरपोरेट और कुल 78 संबद्ध संस्थाएं हैं. चुनाव के पूर्व बकाया चुकाना होगा. मतदान स्थल पर भी सदस्यता शुल्क भरा जा सकता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment