Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने आज नामकोम स्थित 220 बेड के नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बीमित लोगों के इलाज की सुविधा, मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी. अस्पताल में अभी और भी काम जारी है. 220 बेड के नवनिर्मित अस्पताल के चालू होने से प्रदेश में बीमितों के लिए एक अतिरिक्त ईएसआईसी अस्पताल की सुविधा उपलब्ध होगी. मेडिकल कॉलेज खोलने की आवश्यकता चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने अस्पताल से सटे हुए भूखंड पर 50 सीट वाले मेडिकल कॉलेज खोलने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इससे बीमितों के इलाज की सुविधा में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी होगा. टीओपी स्थापित करने की आवश्यकता अस्पताल निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के समीप एक टीओपी स्थापित करने की भी आवश्यकता महसूस की गयी. यह देखा गया कि अस्पताल से 7 किमी दूर पर थाना स्थित है, जिस कारण दुर्घटना के मामलों में कानूनी प्रक्रियाओं में अनावश्यक विलंब हो सकता है. इसे भी पढ़ें : रातू">https://lagatar.in/5-19-acres-of-land-was-tampered-with-in-ratu-region-forest-land-was-converted-into-a-general-plot-2/">रातू
अंचल में 5.19 एकड़ जमीन की हेराफेरी, वन भूमि को बना दिया जनरल प्लॉट

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया ईएसआईसी अस्पताल का दौरा
