Search

झारखंड चेंबर अध्यक्ष ने जयपाल सिंह मुंडा को किया याद, हुए सम्मानित

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा शिक्षाविद् के साथ ही 1925 में आक्सफोर्ड ब्लू का खिताब पाने वाले तथा हॉकी के ऐसे महान अंतरराष्ट्रीय खेलाड़ी थे, उनकी कप्तानी में 1928 ओलंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. जयपाल सिंह ने जिस तरह से आदिवासियों के इतिहास, दर्शन और राजनीति को प्रभावित किया, झारखंड आंदोलन को सांगठनिक कौशल और रणनीतियों से भारतीय राजनीति और समाज में स्थापित किया, वह अद्वितीय है. उनके विचार हमारे लिए अनमोल प्रेरणादायी है. किशोर मंत्री 3 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडी की जयंती पर सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. मौके पर चेंबर अध्यक्ष को उम्मीद फाउंडेशन की ओर से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा जयपाल सिंह मुंडा उद्योग रत्न 2022 से सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें – फोन">https://lagatar.in/triple-talaq-given-over-phone-victim-wandering-said-police-is-not-taking-action/">फोन

पर दिया तीन तलाक, भटक रही पीड़‍िता, कहा- पुल‍िस नहीं कर रही कार्रवाई 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp