Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एजुकेशन उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में आयोजित की गई. बैठक में रांची विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति में हो रही देरी पर चिंता जताई गई और राज्य सरकार से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई.
बैठक में नई शिक्षा नीति और झारखंड कोचिंग रेगुलेटरी एंड कंट्रोल एक्ट पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि इस कानून के कई प्रावधान, जैसे बैंक गारंटी की ऊंची राशि, भारी जुर्माना और पंजीकरण की जटिल प्रक्रिया छोटे कोचिंग संस्थानों के लिए कठिन साबित हो रहे हैं.
उप समिति के चेयरमैन विकास सिन्हा और पारस अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार को इस अधिनियम की समीक्षा कर इसे सरल और व्यावहारिक बनाना चाहिए. वहीं, चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ ने कहा कि शिक्षा राज्य के विकास की नींव है और रांची विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति जल्द की जानी चाहिए ताकि शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हों.
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सदस्य अनिस मित्रा, राहुल मजुमदार, प्रत्युश तथा गौतम कुमार उपस्थित रहे.

Leave a Comment