Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की श्रम उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था.
सदस्यों ने कहा कि ईएसआईसी (ESIC) के तहत आने वाले श्रमिकों के भुगतान से जुड़े सभी अधूरे मामलों को जल्द निपटाया जाए. साथ ही विभाग से संपर्क के लिए नियोजक और श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का प्रस्ताव रखा गया ताकि वे अपनी समस्याओं का समाधान से आसानी से पा सकें.
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि ईएसआईसी द्वारा चैंबर भवन में निरंतर सेमिनार और शिविर का आयोजन किया जाए. इसमें नियोजकों और श्रमिकों का ऑन-साइट पंजीकरण किया जा सके, जिससे उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिले.
उप समिति चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने कहा कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों का ईएसआईसी से टाई-अप होना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया जा सके.
उन्होंने सुझाव दिया कि जमशेदपुर के निजी अस्पतालों को भी ईएसआईसी से जोड़ा जाए ताकि वहां के श्रमिकों को सुविधा मिले. सदस्यों ने नामकुम स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरण जैसे अल्ट्रासाउंड मशीन आदि लगाने की मांग भी की.
चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा ताकि श्रम उप समिति को और सशक्त बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि चैंबर हमेशा से नियोजक और श्रमिकों के बीच सामंजस्य बढ़ाने की दिशा में काम करता रहा है और आगे भी करेगा.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रम कानूनों की जानकारी के लिए जागरूकता शिविर समय-समय पर चैंबर भवन में आयोजित किए जाएंगे. बैठक में प्रवीण लोहिया, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, प्रमोद सारस्वत और मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे.

Leave a Comment