Search

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर झारखंड चैंबर की उप समिति की बैठक, कई निर्णय लिये गये

Ranchi :  झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चैंबर भवन में आज स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण उप समिति की बैठक हुई.  बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य, विशेष रूप से रांची शहर में स्वच्छता एवं हरित वातावरण को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.


बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि शहर में ग्रीनरी को विकसित करने के उद्देश्य से ओवरब्रिज के नीचे पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण किया जाये. साथ ही सभी जिलों के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया गया, ताकि आम नागरिकों और व्यापारियों को सुविधा मिल सके.


इस अवसर पर चैंबर के सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि इन पहलों से न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोगों और आम जनता को भी बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. 


बैठक में झारखंडचैंबर के उपाध्यक्ष राम बांगड़ एवं प्रवीण लोहिया, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, स्वच्छ भारत एवं पौधरोपण उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल, सदस्य आनंद जालान, जसविंदर सिंह, विजय कुमार महतो सहित अनेक अन्य सदस्य उपस्थित थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp