Ranchi : झारखंड सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को किए गए आईएएस के तबादले में आंशिक संशोधन किया है. संशोधित आदेश के अनुसार, सचिव वाणिज्यकर के पद पर पदस्थापित अमित कुमार को अब वित्त विभाग (संसाधन) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
वहीं, छवि रंजन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अभियान निदेशक के रूप में की गई पदस्थापना को रद्द कर दिया गया है. अब उन्हें स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही छवि रंजन कार्यपालक निदेशक, राज्य आरोग्य सोसायटी और परियोजना निदेशक, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी, रांची के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.
इधर, शशि प्रकाश झा पहले की तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक के पद पर बने रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है.

Leave a Comment