झारखंड : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को दिया धन्यवाद

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया. पूरे चुनाव के दौरान राज्य में कही भी हिंसक घटना नहीं हुई. सबसे संतोष की बात यह रही कि इस चुनाव में नक्सली घटना भी शून्य रही. चुनाव को सफल बनाने में सहभागी बने चुनाव कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिसकर्मियों, बाहर से आये सुरक्षाबलों, मतदाताओं, सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों समेत मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया.
Leave a Comment