Search

झारखंड : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को दिया धन्यवाद

  Ranchi :   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने  आज बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया.  पूरे चुनाव के दौरान राज्य में कही भी हिंसक घटना नहीं हुई. सबसे संतोष की बात यह रही कि इस चुनाव में नक्सली घटना भी शून्य रही. चुनाव को सफल बनाने में सहभागी बने चुनाव कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिसकर्मियों, बाहर से आये सुरक्षाबलों, मतदाताओं, सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों समेत मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया.

पिछले चुनाव के मुकाबले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में आयी कमी

के रवि कुमार ने बताया कि पिछले दो लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार सबसे कम आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 318 मामले दर्ज किये गये थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 193 रही थी. जबकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या महज 101 रही है. उन्होंने कहा कि यह सब जागरूकता अभियानों और मीडिया की सकारात्मक भूमिका के कारण संभव बन पड़ा है. कहा कि आगे के चुनावों में प्रयास रहेगा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले न्यूनतम हों.   मीडिया का निर्वाचन आयोग के हर संदेश को घर-घर तक पहुंचाने में काफी सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि फार्म 20 के तहत विधानसभावार मतदान का आंकड़ा सार्वजनिक किया जा चुका है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp