Deoghar : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शनिवार को देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की. तीर्थ पुरोहित ने सभी को संकल्प कराया. फिर विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ गर्भगृह ले जाकर पूजन और दर्शन कराया. बाबा दरबार में सपरिवार हाजिरी लगाकर मुख्य न्यायाधीश ने देश और राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की. इससे पहले शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश ने बाबा बैद्यनाथ की संध्या श्रृंगार पूजा में भाग लिया था.
मंदिर व जिला प्रशासन ने किया स्वागत
बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचने पर जिला और मंदिर प्रशासन ने मुख्य न्यायधीश का भव्य स्वागत किया. जिला और मंदिर प्रशासन की ओर से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी सौरभ ने मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और बाबा बैद्यनाथधाम का प्रसाद भेंट किया. मुख्य न्यायाधीश के साथ जिला के आलाधिकारी और न्यायालय के अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment