एल खियांग्ते के एक्सटेंशन पर फैसला नहीं
चीफ सेक्रेटरी की रेस में अलका तिवारी आगे
Ranchi : झारखंड में चीफ सेक्रेटरी का पद खाली हो गया है. 31 अक्टूबर को एल खियांग्ते रिटायर हो गये. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस पर अब तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई स्पष्ट आदेश –निर्देश नहीं मिल पाया. बताते चलें कि 1988 बैच के आईएएस एल खियांग्ते लगभग 11 महीने चीफ सेक्रटरी के पद पर रहे.
नये चीफ सेक्रेटरी के लिए अलका तिवारी के नाम की चर्चा जोरों पर
ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में नये चीफ सेक्रेटरी के लिए अलका तिवारी के नाम की चर्चा जोरों पर है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद उन्हें मेंबर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वे 1988 बैच की आईएएस हैं. उनके रिटायरमेंट की तिथि 30 सितंबर 2025 है. फिलहाल झारखंड में मुख्य सचिव रैंक के दो अफसर ही कार्यरत हैं, जिसमें अलका तिवारी और अविनाश कुमार शामिल हैं. वहीं चीफ सेक्रेटरी रैंक के अफसर निधि खरे और शैलेश कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.