डीजीपी के निर्देश पर बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा अभियान
उल्लेखनीय है कि राज्य के अलग-अलग जिलों में अफीम की खेती को खत्म करने के लिए डीजीपी के निर्देश पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने हजारों एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसके अलावा, जमीन मालिकों और रैयतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी की अफीम की खेती में तस्करों के साथ संलिप्तता पायी गयी, तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जायेगा. साथ ही वैसे पुलिसकर्मियों को सीधे जेल भेजा जायेगा.
Leave a Comment