Search

झारखंड : अफीम की खेती नष्ट करने के लिए मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा बैठक, DGP के आदेश पर अभियान जारी

Ranchi :  झारखंड में अफीम की खेती नष्ट करने के लिए मुख्य सचिव 21 फरवरी को प्रोजेक्ट भवन में एक समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान वन मुख्य संरक्षक, सीआईडी के आईजी शामिल होंगे.वहीं चतरा, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, लातेहार, खूंटी, रांची और सरायकेला जिले के एसएसपी के साथ-साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

डीजीपी के निर्देश पर बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा अभियान

उल्लेखनीय है कि राज्य के अलग-अलग जिलों में अफीम की खेती को खत्म करने के लिए डीजीपी के निर्देश पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने हजारों एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसके अलावा, जमीन मालिकों और रैयतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी की अफीम की खेती में तस्करों के साथ संलिप्तता पायी गयी, तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जायेगा. साथ ही वैसे पुलिसकर्मियों को सीधे जेल भेजा जायेगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp