- 20 अप्रैल 2019 से खाली है अध्यक्ष और सदस्यों का पद
- सेक्रेटरी कर रहे हैं आयोग के कार्यों का निपटारा- मंत्री
जलाशय योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों का बंदरबांट, जांच करायेगी सरकार
सेक्रेटरी कर रहे हैं आयोग के कार्यों का निपटारा- मंत्री
विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि अध्यक्ष और सदस्यों के नहीं रहने से आयोग का काम प्रभावित नहीं हो रहा है. काम का निपटारा हो रहा है. इसपर राज सिन्हा ने पूछा कि आखिर जब वहां न अध्यक्ष हैं और न सद्स्य तो फिर कौन वहां कार्यों का निष्पादन कर रहा है. मंत्री ने बताया कि सेक्रेटरी के माध्यम से कार्यों का निपटारा हो रहा है. इसके बाद विधायक ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिया. इसे भी पढ़ें- JMM">https://lagatar.in/jmm-had-announced-to-increase-old-pension-to-2500-minister-said-no-announcement-said-opposition-deceit-public/39067/">JMMने की थी वृद्धा पेंशन 2500 करने की घोषणा, मंत्री बोलीं- नहीं हुई घोषणा, बोला विपक्ष- जनता को छला
दलीलें नहीं समय का निर्धारण करे सरकार- राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जब आयोग है तो फिर सचिव कैसे काम कर सकते हैं. सरकार आयोग का गठन करने के बजाये बेवजह की दलीलें दे रही है. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है. उन्होंने कहा कि सरकार एक समय निर्धारित करे कि आखिर कब तक आयोग का गठन होगा. इसके बाद जोबा मांझी ने 3 महीने में अध्यक्ष और सद्स्यों का मनोनयन कर आयोग को सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया. इसे भी देखें-

Leave a Comment