Search

झारखंड CID ने 2.99 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Ranchi: झारखंड सीआईडी की साइबर सेल ने 2.99 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक साइबर अपराधी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दिनेश कुमार है, जो जमशेदपुर का ही रहने वाला है.


सीआईडी को दिनेश कुमार के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने जमशेदपुर में छापा मारकर उसे पकड़ा. सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच लगातार बड़े साइबर अपराधों के मामलों में कार्रवाई कर रही है और इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. 


गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पीड़ित व्यक्ति को टेलीग्राम पर संचालित ग्लोबल इंडिया साईट के लिंक https://cboe&qwy-pages-dev/ को Click करने पर शिकागो बोर्ड ऑर्फ ऑप्शंस एक्सचेंज में एक ऑनलाइन खाता खोल दिया गया और मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न के झूठे वादों का प्रलोभन देते हुए निवेश के उद्देश्य से विभिन्न बैंक खाताओं में कुल 2.99 करोड़ ट्रांसफर कराकर ठगी कर लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp