Ranchi : नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड के शहरी इलाकों में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. निकाय चुनाव के लिए आज (29 जनवरी) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. यानी अब उम्मीदवार आधिकारिक तौर पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
एक तरफ नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने की होड़ तेज हो गई है. वहीं दूसरी ओर शहरों की गलियों, मोहल्लों और चाय की दुकानों पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि इस बार वार्ड का प्रतिनिधि कौन बनेगा? आम जनता से लेकर राजनीतिक समझ रखने वाले लोग संभावित उम्मीदवारों के समीकरण जोड़ने-घटाने में जुट गए हैं.
नामांकन के पहले दिन पर टिकी निगाहें
आज नामांकन के पहले दिन यह देखना खासा दिलचस्प रहेगा कि कितने प्रत्याशी शुभ मुहूर्त के साथ पर्चा दाखिल करते हैं. कई उम्मीदवार अपनी ताकत दिखाने के लिए समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं.
पार्टियों की चुप्पी, पर्दे के पीछे हलचल
निकाय चुनाव गैर-दलीय होते हैं. लेकिन राजनीतिक दलों की भूमिका किसी से छिपी नहीं है. फिलहाल बड़ी पार्टियां ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाए हुए हैं. अंदरखाने यह तय करने की कवायद तेज है कि किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए. आने वाले दिनों में समर्थित प्रत्याशियों के नाम सामने आने की संभावना है.
जनता को लुभाने में जुटे दावेदार
नामांकन से पहले ही उम्मीदवार जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं. कोई घर-घर जाकर संपर्क साध रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी छवि चमकाने में जुटा है. विकास, साफ-सफाई, सड़क, पानी और बिजली जैसे मुद्दे अब चुनावी भाषणों का केंद्र बन चुके हैं.
48 निकाय, 1087 वार्डों में कड़ी टक्कर के आसार
गौरतलब है कि झारखंड के 48 शहरी निकायों के 1087 वार्डों में यह चुनावी जंग लड़ी जानी है. आज से शुरू हो रहा नामांकन उम्मीदवारों के लिए सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि उनकी राजनीतिक ताकत और जनसमर्थन की पहली बड़ी परीक्षा है।
जानें चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें
नामांकन की शुरुआत : 29 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि : 4 फरवरी
नाम वापसी : 6 फरवरी
मतदान : 23 फरवरी
मतगणना / परिणाम : 27 फरवरी


Leave a Comment