Search

सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, राजनीतिक हलचल तेज

Ranchi :  झारखंड में राजनीतिक हलचल रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने प्रेस सलाहकार के साथ मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने पहुंचे. पहले माना जा रहा था कि अविनाश पांडे मुख्यमंत्री आवास जायेंगे और वहां यूपीए विधायकों संग बैठक करेंगे. लेकिन स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की राजनीति में फिर से हलचल पैदा कर दी है. (पढ़ें, बेरमो">https://lagatar.in/bermo-thunderstorm-occurred-during-football-match-player-dies/">बेरमो

: फुटबॉल मैच के दौरान हुआ वज्रपात, खिलाड़ी की मौत)

खूंटी जाने से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे हैं नाराज

खबर है कि कांग्रेस विधायकों के झामुमो विधायकों के साथ खूंटी जाने से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे काफी नाराज हैं.  शनिवार रात कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अविनाश पांडे ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी के कहने पर कोई भी विधायक कहीं नहीं जायेंगे, जब तक आलाकमान का निर्देश नहीं हो. सूत्रों की मानें तो अविनाश पांडे की नाराजगी को कम करने के लिए ही मुख्यमंत्री अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : ठगी">https://lagatar.in/jharkhand-ranchi_jaipur-police-arrest-businessman-sushil-jain-on-charges-of-cheating/">ठगी

के आरोप में व्यवसायी सुशील जैन को गिरफ्तार कर ले गयी जयपुर पुलिस

यूपीए विधायकों के साथ शनिवार को लतरातू डैम पहुंचे थे सीएम 

बता दें कि शनिवार को सुनियोजित रणनीति के तहत मीडिया और विपक्ष को छकाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कैबिनेट की पूरी टीम और यूपीए विधायक खूंटी के लतरातू डैम गये थे. जबकि माना जा रहा था कि सभी विधायकों को राज्य से बाहर शिफ्ट किया जायेगा. हालांकि राजनीतिक संकट के बीच  भी सभी ने लतरातू डैम में काफी एंजॉय किया. रविवार को भी ठीक ऐसा ही नजारा मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में देखने को मिला. इसे भी पढ़ें :दुमका">https://lagatar.in/dumka-outrage-on-the-road-after-ankitas-death-market-closed-city-turned-into-police-camp/">दुमका

: अंकिता की मौत के बाद सड़क पर आक्रोश, बाज़ार बंद, शहर पुलिस छावनी में तब्दील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp