Search

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने 28 और 29 मार्च को आहूत भारत बंद को दिया समर्थन

Ranchi: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में रांची के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में की गई. बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि बैठक में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की महाधिवेशन पर चर्चा हुई. साथ ही कई इकाइयां भंग हुईं और कई इकाइयों का गठन किया गया. [caption id="attachment_271500" align="aligncenter" width="454"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/VINOD-PANDAY.jpg"

alt="" width="454" height="330" /> तस्वीर- बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय[/caption] कोलियरी क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून के विरोध में विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा 28 और 29 मार्च को भारत बंद बुलाया गया है. विनोद पांडे ने कहा कि हम किस तरह से किसान मजदूरों को उनका हक दिलाएंगे यह रूपरेखा इस बंद से तय हो जाएगी. साथ ही बंद कैसे सफल हो इसकी भी रणनीति तैयार कर ली गई है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/inter-office-football-competition-for-the-first-time-in-ranchi-from-tuesday-the-inaugural-match-between-ccl-and-mecon/">रांची

में पहली बार अंतर ऑफिस फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार से, सीसीएल और मेकॉन के बीच उद्घाटन मुकाबला

श्रमिक और किसानों के विरोध में बनाए गए कानून केंद्र सरकार वापस ले

विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह स्पष्ट किया है कि श्रमिकों किसानों के विरोध में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून सरकार वापस ले. श्रम अधिनियम और नियमों में जो परिवर्तन किए गए हैं वह गलत है. इन श्रम अधिनियम के माध्यम से केंद्र सरकार ने मजदूरों के हक अधिकार को छीनने का काम किया है. इस संबंध में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. इसे भी पढ़ें-लापरवाहीः">https://lagatar.in/negligence-claim-pending-of-250-crores-of-ayushman-card-holders-in-jharkhand/">लापरवाहीः

झारखंड में आयुष्मान कार्डधारकों के 250 करोड़ का क्लेम पेंडिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp