Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC द्वारा 21 अगस्त को ली जाने वाली एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा नहीं होगी. आयोग ने इसे लेकर सूचना जारी की है. आयोग ने कहा है कि अब यह परीक्षा अन्य तिथि पर होगी. जिसकी सूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी. रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/">रांची
की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें... बता दें कि आयोग ने बीते दिनों परीक्षा की तिथि 21 अगस्त निर्धारित की थी. इससे पहले जेएसएससी द्वारा विगत 3 जुलाई को आयोजित एसएससी JE नियुक्ति परीक्षा को पेपर लीक और परीक्षा में धांधली के आरोप के कारण रद्द कर दिया था. इसे भी पढ़ें-विश्व">https://lagatar.in/procession-will-be-taken-out-in-traditional-way-on-world-tribal-day-demand-to-declare-government-holiday/">विश्व
आदिवासी दिवस पर पारंपरिक तरीके से निकाली जाएगी शोभायात्रा, सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग [wpse_comments_template]
21 अगस्त को नहीं होगी झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, JSSC ने जारी की सूचना

Leave a Comment