गोड्डा और कोडरमा पर भी कांग्रेस का दावा
2019 के चुनाव में कांग्रेस ने यूपीए गठबंधन के तहत सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. जेएमएम के हिस्से चार सीटें आई थीं. दो सीटें जेवीएम को दी गई थी. जबकि, राजद को सिर्फ एक सीट मिली थी. हालांकि राजद चतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच दोस्ताना संघर्ष हुआ था. इस बार कांग्रेस ने सात के बजाय नौ सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. पिछली बार की सात सीटों के अलावा गोड्डा और कोडरमा पर भी उसका दावा है. कांग्रेस का मानना है कि जेवीएम की दो सीटें उसने अपने कोटे से छोड़ी थीं. इसलिए इन दोनों सीटों पर उसका दावा बनता है.सबसे ज्यादा जिच चाईबासा, चतरा और हजारीबाग सीट को लेकर
कांग्रेस ने जिन नौ सीटों पर लड़ना तय किया है, उनमें सिंहभूम, खूंटी, चतरा, धनबाद, रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, गोड्डा और कोडरमा शामिल हैं. फिलहाल, इनमें से मात्र एक सीट सिंहभूम उसके कब्जे में है, जहां से गीता कोड़ा सांसद हैं. जमशेदपुर सीट पर पिछली बार झामुमो ने अपने प्रत्याशी उतारे थे. कांग्रेस के डॉ अजय कुमार की नजर भी इस सीट पर है. इस बार इंडिया गठबंधन में झारखंड की सीटों के बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा जिच चाईबासा, चतरा और हजारीबाग सीट को लेकर होगी.चाईबासा सीट पर झामुमो का दावा
झामुमो ने चाईबासा सीट पर दावा ठोक रखा है. जेएमएम का तर्क है कि चाईबासा लोकसभा की विधानसभा सीटों में मात्र एक सीट को छोड़ बाकी पर झामुमो का कब्जा है. लेकिन यह कांग्रेस की सीटिंग सीट है. ऐसे में यहां टकराव होगा.वाम दलों का हजारीबाग सीट पर स्वाभाविक दावा
वाम दलों का हजारीबाग सीट पर स्वाभाविक दावा बनता है, क्योंकि सीपीआई के भुनेश्वर मेहता वहां से 2004 में चुनाव जीत चुके हैं. पिछले चुनाव में यूपीए गठबंधन में वाम दल शामिल नहीं थे. लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन में वाम दलों को भी सीट देना गठबंधन की मजबूरी होगी.चतरा सीट पर टकराव की आशंका
चतरा तीसरी सीट है, जहां पर टकराव होने की आशंका है. इस सीट पर राजद चुनाव जीत चुका है और इसी आधार पर वह इसके लिए दावा करता है. पिछली बार कांग्रेस और राजद दोनों इस सीट पर लड़े. हालांकि दोनों को ही मुंहकी खानी पड़ी और सीट भाजपा के खाते में चली गयी. इसे भी पढ़ें – मुरी">https://lagatar.in/six-people-have-died-so-far-due-to-the-collapse-of-the-well-in-muri-the-families-of-the-victims-got-five-lakh-co/">मुरीमें कुआं धंसने से अबतक छह लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख मुआवजा- सुदेश [wpse_comments_template]