Ranchi: प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति योजनाओं के बजट में की जा रही कटौती का आरोप लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति उप-योजना और अनुसूचित जनजाति योजना के बजट में भारी कटौती की है. 2021 से 2024 तक केवल 3500 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि 10 वर्षों में यह राशि 11 लाख करोड़ होनी चाहिए थी. संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत आदिवासी कल्याण के लिए विशेष प्रावधान है, जिसे लागू किया जाना चाहिए.
झारखंड कांग्रेस का केंद्र पर आरोप: अनुसूचित जाति व जनजाति योजनाओं के बजट में की जा रही कटौती

Leave a Comment