Search

झारखंड कांग्रेस: प्रभारी अविनाश पांडेय ने जिला अध्यक्षों से ली फीडबैक

Ranchi :  झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय पहली बार राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे झारखंड कांग्रेस की वस्तुस्थिति से पूरी तरह अवगत हो रहे हैं. शनिवार को अपने स्वागत समारोह में उन्होंने सभी विंग के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. देर शाम तक विधायक दल की बैठक कर विधायकों की समस्याओं को सुना. वहीं, आज उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से सिंगल-सिंगल बैठक कर पार्टी की स्थिति की फीडबैक ली. इस दौरान अधिकांश जिला अध्यक्षों की यह शिकायत रही कि जिला कार्यकर्ताओं की बात प्रशासन द्वारा नहीं सुनी जाती है. इस दौरान प्रभारी ने सभी जिला अध्यक्षों से पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान और जिलों में कांग्रेस को कैसे मजबूत करें इसपर राय मशविरा किया. इसे भी पढ़ें-चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-on-martyrs-day-the-dam-displaced-fishermen-self-supporting-cooperative-society-pays-tribute-to-mahatma-gandhi/">चांडिल:

शहीद दिवस पर बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने महात्मा गांधी को नमन किया
पलामू प्रमंडल के एक जिला अध्यक्ष ने प्रभारी अविनाश पांडेय को कहा कि सरकार बनने के बाद से अभी तक वे प्रदेश नेतृत्व को बताते रहे हैं कि प्रशासन उनकी बातों को नहीं सुनता है. ऐसे में सरकार में प्रमुख सहयोगी के रूप में रहने का क्या फायदा है. वहीं, सदस्यता अभियान को लेकर बताया कि नेतृत्व के निर्देश के बाद तेजी से यह कार्य किया जा रहा है. हर दिन प्रखंडों में लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराकर उन्हें पार्टी से जोड़ा जा रहा है. इसे भी पढ़ें-स्टेट">https://lagatar.in/emergency-meeting-to-protest-against-the-deadly-attack-on-a-member-of-the-state-bar-council/">स्टेट

बार काउंसिल के सदस्य पर जानलेवा हमले के विरोध में आपातकालीन बैठक
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के एक जिला अध्यक्ष ने प्रभारी को बताया कि पिछले कई सालों से कार्यकर्ता जिले में फैले खनिजों के वेस्ट मटेरियल्स को गरीबों को बेचने देने की मांग करते रहे हैं. ऐसा होता है कि क्षेत्र के गरीबों को काफी फायदा होगा और कांग्रेस के प्रति लोगों का रूझान बढ़ेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp